रायपुर / छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दंतेवाड़ा सीट के लिए 23 सितंबर को वोट डाले जाएंगे और परिणाम 27 सितंबर को घोषित किया जाएगा। इसके लिए 28 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी। 4 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव को लेकर जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, केरला के पाला, त्रिपुरा बधरघाट और उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक साथ उपचुनाव कराए जाएंगे |
बता दें कि दंतेवाड़ा सीट से बीजेपी विधायक रहे भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नक्सली हमले में मौत हो गई थी | उनके निधन के बाद से यह सीट खाली है | दंतेवाड़ा विधानसभा सीट बस्तर संभाग की ऐसी इकलौती सीट थी, जहां 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली थी | बता दें कि छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के अलावा बस्तर संभाग के ही चित्रकोट में भी उपचुनाव होने हैं | चित्रकूट विधायक रहे दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद चित्रकूट सीट से अपनी विधायकी छोड़ दी थी, लिहाजा वहां भी उप चुनाव प्रस्तावित है, जिसकी तारीख की घोषणा चुनाव आयोग की ओर से अलग से की जाएगी |

