किशोर साहू /
बालोद जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संबलपुर में लगभग 9 गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं | ग्रामीणों का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा पिछले दोनों विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव जीतने पर सड़क बनवाने का आश्वासन दिया गया था | आज उनके दूसरे कार्यकाल चल रहा और कैबिनेट में मंत्री है बावजूद इसके जनता से किए अपने वादे को पूरा नही कर पा रहे | आपको बतला दे कि संबलपुर – सेमहडीही भीमकंहार व संबलपुर से रायपुरा, कोबा, बुदेली दोनों मार्ग खास्ताहाल सड़को में बड़े-बड़े गड्ढे व गिट्टी बाहर निकल गए जिससे लोगो को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है |
पांच दिन पूर्व अपनी मांग को लेकर मंत्री भेड़िया को अवगत कराते हुए मांग पूरी नही होने पर चक्कजाम का अल्टीमेटम दिया गया | लेकिन मंत्री व जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया यही वजह है कि आज लगभग 9 गांव के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों इकट्ठा होकर बालोद- राजनांदगांव मुख्यमार्ग को संबलपुर में जाम कर दिया | मामले की नजाकत को देखते हुए घटना स्थल पर डौंडीलोहारा एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व जवान मौके तैनात कर दिए गए है | जहाँ आंदोलन कारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है ।
