सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सुकमा पुलिस को सफलता मिली है | जवानों ने नक्सली केम्प को ध्वस्त कर दिया है | वही मौके से भारी मात्रा में विस्पोटक के साथ नक्सली सामग्री बरामद किया है|
डीआरजी के जवानों को सूचना मिली थी कि ओड़िसा छतीसगढ़ से लगे इलाके में नक्सलियो का जमावड़ा है | सुकमा के थाना पुसपाल के थाना दरभा एवं जिला मलकानगिरी (ओड़ीसा) के ग्राम कुम्माकोलेंग, चांदामेटा, किरमिटी, कोटवापदर, चेरकोटला,डौंडीपदर, मुंडवाल व छ0ग0-ओड़िसा सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम चांदामेटा के पटनमपारा से एक किलोमीटर पहले नक्सलियों का कैम्प दिखाई दिया। पलिस पार्टी कैम्प की घेराबंदी करने के लिए आगे बढ़ रही थी कि तभी नक्सलियों ने पार्टी को अपनी ओर आते देखकर कैम्प में मौजूद नक्सलियों को पुलिस के आने की सूचना देकर सतर्क करवाया | वही करीब आधे घण्टे की मुठभेड़ के बाद नक्सली कैम्प छोड़कर जंगल-पहाड़ी का आड़ लेते हुए भागने में सफल हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त कर कैम्प व आसपास स्थल की सर्चिंग कर 01 नग टिफिन बम, इलेक्ट्रिक वायर,वायरलेस सेट का चार्जर, भारी मात्रा में दवाईया, 05 नग बड़ा गंज, 03 नग बाल्टी, नक्सली वर्दी, टेन्ट झिल्ली, बैनर,छाता, झोला, राशन एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया है |

