धमतरी / उडीसा मे हो रही बारिश का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है | छत्तीसगढ़ के धमतरी मे सीतानदी मे बाढ जैसे हालत बन गए है | यहां बहीगांव के पास सड़क पार करते एक ट्रक पलट गया | ट्रक में सवार दो लोगों की जान बाल-बाल बची | घटना बोराई सिहावा मार्ग की है | जहां पानी के तेज बहाव में सड़क को पार करते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया | ट्रक के पलटते ही उसमे सवार ड्राइवर और हेल्पर ने खिड़की से बाहर निकलर अपनी जान बचाई | इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियों अपने मोबाइल में कैद कर लिया | पानी के तेज बहाव के कारण रास्ता पार करने वाले लोग काफी देर से यहां फंसे हुए है |
