हड़बड़ी और गड़बड़ी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शिक्षा विभाग के अफसरों ने शिक्षकों की तबादला सूची में गड़बड़ी करने के बाद अब बीईओ के तबादला सूची जारी करने में भी भारी गड़बड़ी कर दी है । इस बार प्रदेश भर के विकासखंड शिक्षाधिकारियों के हुए तबादले में एक बीईओ की दो जगह दो पदों पर पोस्टिंग कर दी गयी है । शासन द्वारा जारी की गई इस सूची में दुलदुला विकासखंड (जशपुर जिला)के बीईओ केपी पटेल का प्रशासनिक तबादला दो जगहों पर कर दिया गया है ।
जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड में पदस्थ बीईओ सूची में नम्बर 39 में दुलदुला विकासखंड में पदस्थ बीईओ केपी पटेल को जशपुर जिले के कस्तुरा में शासकीय में तबादला किया गया है । वहीं सूची में दुलदुला विकासखंड में पदस्थ बीईओ केशव प्रसाद पटेल को बीईओ घरघोड़ा के पद पर तबादला किया गया है । इसी तरह अफसरों ने एक ही बीईओ केपी पटेल का दो जगहों पर तबादला कर दिया है । सूची देखने से पता चला है कि अफसरों ने हड़बड़ी की है । यानि मैदानी स्तर पर यह पड़ताल तक नहीं की गई है, कि आखिर किस बीईओ को कहा भेजा गया है।
आपको बता दें कि तबादले की सूची में गड़बड़ियों का यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी है । गुरुवार को हॉस्टल अधीक्षकों के हुए तबवादले में भाजपा नेता कृष्णा राय का नाम दर्ज कर दिया गया बाद में उसे टंकण त्रुटि बता दिया गया । जिले भर के 263 शिक्षको के तबादले में एक ही शिक्षक को दो जगह स्थानांतरित किये जाने की भी खबर आ चुकी है ।

