नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा के लिए रूटीन ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है. परिजनों के साथ त्यौहार मनाने के लिए प्लान बना रहे लोग अभी से परेशान हो गए हैं कि घर कैसे पहुंचेंगे? ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, भारतीय रेलवे देश के तमाम शहरों से त्यौहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने की पूरी संभावना है. जानें इनके नाम और नंबर-
ट्रेन नंबर 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से 27 दिसम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन – 01053 साप्ताहिक 30 अक्तूबर और 06 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4.05 बजे बनारस पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01054 साप्ताहिक 31 अक्तूबर और 07 नवंबर को 8.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष- 01009 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26, 28 अक्तूबर, 02 और 04 नवंबर को सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
दानापुर से स्पेशल ट्रेन
01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 27, 29 अक्तूबर, 03और 05 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 6.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.
समस्तीपुर के लिए
एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष- 01043 साप्ताहिक 31 अक्तूबर और 07 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 9.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. 01044 साप्ताहिक 01 और 08 नवंबर तक शुक्रवार को 11.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.
प्रयागराज जाने के लिए
एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- 01045 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 अक्तूबर और 05 नवंबर को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. 01046 वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष 30 अक्तूबर और 6 नवंबर को 6.50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4.05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.
गोरखपुर जाना है तो यह ट्रेन
एलटीटी-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक विशेष – 01123 द्वि – साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार और रविवार 25, 27 अक्तूबर, 01, और 03 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.