ईडी के एक एक्शन से आज राजधानी दिल्ली की सियासत फिर गरमा गई. तड़के ED की टीम ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची थी और 5 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें लेकर चली गई. कुछ देर बाद साफ हो गया कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. सुबह खान के घर पर काफी बहस भी हुई थी. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में खान पर धन की अनियमितताओं के आरोप लगे हैं.
सुबह जब ईडी की टीम पहुंची तो दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ‘आप’ विधायक के आवास पर तैनात हो गई. एक पोस्ट में अमानतुल्लाह ने कहा, ‘ईडी की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है.’ दिल्ली विधानसभा में ओखला का प्रतिनिधित्व करने वाले अमानतुल्लाह ने कहा, ‘आज सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची. तानाशाह ने मुझे और अन्य ‘आप’ नेताओं का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है.’
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित ‘आप’ के कई नेताओं ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जांच एजेंसियां उन लोगों को निशाना बना रही हैं, जो सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते हैं. ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अमानतुल्लाह ने यह भी कहा कि वह एजेंसी द्वारा भेजे जा रहे सभी नोटिस का जवाब दे रहे हैं, लेकिन एक टीम तलाशी वारंट पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है.
सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ईडी के लिए एकमात्र काम ‘भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना और उसका मनोबल तोड़ना’ है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग नहीं टूटते, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है. वहीं, संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी के पास अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.