रायपुर | छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह अधिकारियों से बेहद खफा नजर आए | उन्होंने गुस्स्से में उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी तक दे डाली | उनोने कहा कि बीजेपी सरकार के 15 साल का भूत जो अधिकारियों पर चढ़ा है, उसे उतार दिया जाएगा | उक्त बाते कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने शहीद वीरनारायण सिंह जयंती समारोह के लिए आदिवासी छात्रावास को भुगतान समय पर नहीं होने को लेकर कही |
बतादें कि आज बड़ी संख्या में पेंशनबा़ड़ा स्थित आदिवासी छात्रवास के छात्रों ने आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का भुगतान मामले को लेकर घेराव कर दिया | छात्रों मंत्री बंगले के बाहर जमकर प्रदर्शन किया | छात्रों के इसी प्रदर्शन का समर्थन कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने किया और अपनी नाराजगी जाहिर | उन्होंने कहा, कि अधिकारियों के रवैय्ये की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी |
जानकारी मिलने के बाद मंत्री टेकाम में तत्काल राशि भुगतान का अधिकारियों को निर्देश दिया | इसके पहले छात्रों के घेराव की जानकारी मिलने पर आदिवासी विभाग सहायक आयुक्त केआर परस्ते मौक़े पर पहुंचे | उन्होंने बताया कि आचार संहिता के कारण मामला लटक गया था, और फंड की कमी होने के कारण भुगतान नहीं हो पाया था, उन्होंने कहा सोमवार तक पूरा भुगतान कर दिया जाएगा |
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि छह माह से भुगतान नहीं हुआ है. भुगतान के लिए ज़िम्मेदार तमाम अधिकारी मंत्री को आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई | कार्यक्रम करने के लिए हमने जितनी भी व्यवस्था की है, वो सब अपने पैसे माँग रहे हैं. हम परेशान हो चुके हैं, लेकिन आज तक भुगतान नहीं हुआ है, तो मजबूरीवश प्रदर्शन करना पड़ रहा है |

