Friday, September 20, 2024
HomeTechnology2024 Royal Enfield Classic 350 कल होगी लॉन्च, बड़े बदलावों के साथ...

2024 Royal Enfield Classic 350 कल होगी लॉन्च, बड़े बदलावों के साथ आ रही बाइक

रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले ही भारतीय ग्राहकों की चहेती क्लासिक 350 मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया है। अब कंपनी इसे बड़े बदलावों के साथ 1 सितंबर यानी कल भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने नई बाइक को 7 रंगों – डार्क ग्रीन के साथ कंट्रास्ट क्रोम, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सेंड एंड ब्लैक और ब्लैक में पेश किया है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों को देशभर की रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर ये नई बाइक 1 सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी।

अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के साथ अब आपको एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, डुअल चैनल एबीएस और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स मिले हैं। बाइक के अगले हिस्से में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक अबसॉर्वर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक के अगले और पिछले पहिये में क्रमशः 300 मिमी और 270 मिमी डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। बेस मॉडल का पिछला पहिया ड्रम ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस के साथ आया है। इस मोटरसाइकिल का अगला पहिया 19-इंच का है, वहीं पिछला पहिया 18-इंच का है।

रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 350 के साथ कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। इसके साथ पहले जैसा हार्डवेयर दिया गया है जो मौजूदा क्लासिक 350 में मिला था। इसके साथ ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम दी गई है जिसपर 349 सीसी का जे-सीरीज सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी ताकत और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ वही 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img