Maharashtra: कैब से लगी टक्कर तो ऑडी कार का मालिक भड़का, चालक को उठाकर जमीन पर पटका, हालत गंभीर, वीडियो वायरल

0
71

महाराष्ट्र में एक छोटी सी टक्कर पर कैब चालक के साथ बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित चालक और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घाटकोपर के एक दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज में ऑडी कार से उतरकर एक शख्स 24 वर्षीय ओला कैब चालक कयामुद्दीन अंसारी को उठाकर जमीन पर पटकता दिखाई दे रहा है। चालक के सिर में चोटें आई हैं। फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परेशानी तब शुरू हुई जब असल्फा मेट्रो स्टेशन के पास कैब एक ऑडी कार के पीछे-पीछे चल रही थी। तभी कार के अचानक रुकने से कैब उससे टकरा जाती है। इस पर कैब चालक नुकसान देखने के लिए बाहर निकला, तो कार मालिक 35 वर्षीय ऋषभ चक्रवर्ती, जो एक पत्रकार हैं और उनकी 27 वर्षीय पत्नी अंतरा घोष गाली देना शुरू कर दिया। यहां तक कि ऋषभ ने गुस्से में अंसारी को थप्पड़ लगा दिए और उठाकर जमीन पर फेंक दिया, जिससे वह बेहोश सा हो गया और सिर में कई चोटें आईं।