‘कोई NO नहीं कह सकता’, मलयालम इंडस्ट्री के बाद, सामने आया तमिल सिनेमा का काला सच, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

0
63

नई दिल्ली: 19 अगस्त, सोमवार को जस्टिस के हेमा कमिटी ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर 235 पन्नों की रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 17 तरीके से होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में विस्तार से डिस्कशन किया गया है. हेमा कमिटी ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के इस काले सच को उजागर कर फिल्मी दुनिया में तहलका मचा दिया है. अब कई सितारों ने सामने आकर अपने अनुभव साझा किए हैं. इस फेहरिस्त में तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सनम शेट्टी का नाम भी शामिल है.

सनम शेट्टी ने हिंदुस्तान टाइम्स तमिल से बात करते हुए तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार होने के बारे में बात की. एक्ट्रेस सनम शेट्टी ने कहा कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी कास्टिंग काउच की प्रॉब्लम है. इस बारे में वह कहती हैं, ‘मुझे हेमा कमिटी के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं है, लेकिन मैं पूरे दिल से इस रिपोर्ट का स्वागत करना चाहती हूं’.

तमिल इंडस्ट्री के सच से उठाया पर्दा
वह आगे कहती हैं, ‘ऐसी घटनाएं तमिल फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन होती रहती हैं. यहां आप ना नहीं कह सकते हैं. मैं आपको अपने अनुभव से बता रही हूं’. सनम शेट्टी कहती हैं, ‘जब लोग कहते हैं कि आपने पहले इस बारे में बात क्यों नहीं की. आप अबतक कहां थीं तो मुझे उन्हें मारने का मन करता है’.

वह आगे बताती हैं, ‘मैं इंडस्ट्री में होने वाली इन घटनाओं के खिलाफ आवाज उठा रही हूं. ऐसा नहीं होना चाहिए कि फिल्मों में काम पाने का बस यही एक रास्ता है. सिर्फ महिलाएं ही नहीं कई पुरुष भी कास्टिंग काउच का शिकार होते हैं. मैं ऐसे काम नहीं करना चाहती हूं, मुझे लगता है कि अगर मुझमें टैलेंट है तो काम मिल ही जाएंगे’.