छत्तीसगढ़ बीजेपी में हलचल तेज, दो मंत्रियों से लेकर दर्जनों निगम मंडलों के पदाधिकारियों की नियुक्ति पर अंतिम मुहर के आसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिवसीय दौरे पर, एक क्लिक पर पार्टी की सदस्यता अभियान, QR कोड भी चर्चा में…. 

0
121

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पुनः बीजेपी की सरकार बनने के बाद, संगठन के हौसले बुलंद है, पार्टी ने अपना वृहद सदस्यता अभियान छेड़ दिया है। इस बार बीजेपी पूरी तरह से डिजिटल पैमानों पर खरा उतर रही है। उसने हाईटेक सिस्टम अपना कर विरोधी दलों को कही पीछे छोड़ दिया है। छत्तीसगढ़ में पार्टी का हाईटेक सदस्यता अभियान सुर्ख़ियों में है। इसमें कार्यकर्ताओं का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने के साथ-साथ QR कोड भी जारी किया गया है। एक क्लिक में आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते है। बीजेपी ने सदस्यता अभियान को सरल बनाने के लिए कई सुधार किये है। इसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का ब्यौरा आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

बताते है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्त से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, वे 3 दिनों तक अलग-अलग मुद्दों को लेकर प्रदेश के नेताओं के साथ मंथन करेंगे। गृह मंत्री के तय कार्यक्रम के मुताबिक शाह 23 अगस्त की रात 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जो 25 अगस्त की सुबह तक रायपुर में ही मौजूद रहेंगे। शाह राजधानी रायपुर में कई अहम बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। इसमें नक्सल ऑपरेशन को लेकर बैठक भी शामिल है। छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन और आसपास के राज्यों की स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी। मुख्य सचिव और DGP से राज्य की प्रशासनिक और नक्सल गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट भी लेंगे। 

बताया जाता है कि पुलिस और प्रशासन विभिन्न गतिविधियों को लेकर गृहमंत्री को प्रेजेंटेशन देंगे। इसमें नक्सल हमलों में हुई जनहानि, जवानों पर हमले और शहीद जवानों के अलावा मारे गए नक्सलियों का ब्यौरा पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैठक में पड़ोसी नक्सल प्रभावित राज्यों के DGP और BSF, CRPF और ITBP के अफसर शामिल होंगे। इसके अलावा शाह, प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी नेताओं की बैठक लेंगे। इसमें भाजपा के कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव और रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर भी संगठन, गृह मंत्री से चर्चा कर सकता है। केंद्रीय सहकारिता विभाग की बैठक इस कार्यक्रम में शामिल की गई है।

उधर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। इसमें एक मिस कॉल देकर या क्यूआर कोड स्कैन करके लोग भाजपा में शामिल हो सकेंगे। रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक/कार्यशाला में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने कहा कि यह संगठन पर्व की शुरुआत है। इसे पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाना है। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सिंह ने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ताओं की तपस्या और त्याग के बल पर ही सबसे बड़ी पार्टी बनी है। हमने कभी विचारधारा के साथ कोई समझौता नहीं किया। धारा 370 खत्म करके, लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हमने अपनी इसी वैचारिक प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।

उन्होंने कहा कि एक पर्व की तरह हम इस सदस्यता अभियान को मना रहे है। सिंह ने कहा कि जिन सदस्यों के पास स्मार्टफोन नहीं है, वे मिस्ड कॉल करेंगे। इसके बाद उनके पास लिंक आएगा जिसे अन्य सदस्य के स्मार्ट फोन पर भेजकर सदस्यता ले सकेंगे। सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान के लिए 31 अगस्त तक बूथ स्तर पर बैठकें करनी है। सदस्यता के विभिन्न चरणों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सदस्यता विस्तारक अब सदस्यता सहयोगी होंगे। बताया जाता है कि नए सदस्यों के लिए सभी नेताओं को 100-100 का टारगेट दिया गया है। 

सभी बूथों पर सांसदों, विधायकों, जि.पं. अध्यक्षों, महापौरों को भी लक्ष्य के अनुसार सभी बूथ स्तर तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 100 विशिष्ट जनों (इलाके के मशहूर व्यक्ति) को सदस्य बनाया जायेगा। भाजपा की सदस्यता मिस कॉल, नमो एप और क्यूआर कोड से ली जाएगी। इसमें अपना पूरा लोकेशन और पता अवश्यक होगा। जिन क्षेत्रों में नेटवर्क बिल्कुल नही है, वहां प्रादेशिक टीम पेपर से यानी की फॉर्म भरवाकर सदस्यता लेगी।

बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा सफल रही है और प्रदेश और केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है। सदस्यता अभियान में हमें उन क्षेत्रों पर फोकस करना है, जहां हम कमजोर रहते हैं। सभी समाज, सभी वर्गों का समर्थन हासिल करना है।