Realme 13 5G series की लॉन्च डेट आई सामने! मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और धांसू बैटरी, जानिए हर डिटेल

0
44

अब यह पक्का हो गया है कि Realme 13 5G सीरीज भारत में लॉन्च होगी. इस सीरीज़ के नए फोन को 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा. Realme 13 5G सीरीज़ में एक ऐसा फोन होगा जिसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy चिप होगा, जो बहुत ही तेज है. जानिए हर चीज डिटेल में…

Realme 13 5G series
Realme 13 5G सीरीज़ में दो फोन हो सकते हैं: Realme 13 5G और Realme 13+ 5G. जिसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy चिप होगा, उस फोन ने AnTuTu टेस्ट में 750K पॉइंट्स स्कोर किए हैं. Realme का कहना है कि यह चिप पहले से 30 प्रतिशत ज़्यादा बिजली बचाता है. कंपनी ने यह भी बताया है कि ये फोन फ्लिपकार्ट, Realme की वेबसाइट और दुकानों पर मिलेंगे.

एक तस्वीर भी दिखाई है जिसमें दो फोन हैं, एक नीले रंग का और दूसरा भूरे और सुनहरे रंग का. इन फोन में कैमरे गोल शेप में होंगे और फोन का डिजाइन ब्रश जैसा होगा. इन फोन में 3.5mm वाला हेडफोन जैक और स्पीकर भी होंगे.

Realme 13+ 5G में तगड़ी होगी बैटरी
Realme 13+ 5G को हाल ही में कुछ वेबसाइट्स पर देखा गया है. इनसे पता चला है कि इस फोन में 12.5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा (जिसे 50 मेगापिक्सल जैसा दिखाने के लिए जोड़ा जा सकता है) और इसमें EIS होगा. इस फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है.

Realme 13+ 5G के चीन वाले मॉडल को भी एक वेबसाइट पर देखा गया है. इससे पता चला है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिप और 6 जीबी रैम होगी. इस फोन ने एक टेस्ट में 1043 पॉइंट्स और दूसरे टेस्ट में 2925 पॉइंट्स स्कोर किए हैं. पहले आई खबरों के मुताबिक, इस फोन में 6.72 इंच की FHD+ IPS स्क्रीन होगी और इसमें Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 होगा.