रायपुर / बस्तर के दंतेवाड़ा और चित्रकोट में होने वाले उपचुनाव के लिए आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा को जिम्मेदारी सौंपी गई है | कांग्रेस संगठन ने उन्हें इन उपचुनावों के लिए प्रभारी मंत्री बनाया है | बता दें कि चित्रकोट विधायक दीपक बैज के लोकसभा में विजयी होने और दंतेवाड़ा विधायक भीमा मांडवी की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या के बाद से ये दोनों सीटें रिक्त हैं। लखमा पर दोनों सीट जिताने की जिम्मेदारी होगी। दोनों ही सीटों पर निकाय चुनाव के पहले उपचुनाव होने हैं। दरअसल आदिवासियों के बीच लखमा की अच्छी पैठ को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
