जगदलपुर | तीरथगढ़ जलप्रपात में ज्यादा पानी होने के कारण मनोरम दृश्य उत्पन्न हो गया है, तथा इतना धुंआ और कोहरा उत्पन्न हो रहा है कि जल प्रपात ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है । प्रपात के उपरी हिस्से में खूबसूरत इंद्रधनुष बन रहा है, जिसे देखने जगदलपुर के अलावा उड़ीसा और छग के अन्य भागों से काफी संख्या में लोग आ रहे हैं । लेकिन यह मनोरम दृश्य हमारे लिए कभी कभी खतरा बन जाता है | तीरथगढ़ जल प्रपात की खुबसूरती देखने पहुंचे प्रर्यटको की उस समय जान पर बन आयी, जब जलप्रपात का जल स्तर अचानक से बढ़ गया | इसके वजह से सभी पर्यटक जलप्रपात निहारने के लिए बने मचान पर फंस गए | जल प्रपात का पानी लगातार बढ़ रहा था, जिसकी वजह से हादसा का खतरा भी मंडरा रहा था । तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने केशलूह के एसडीओपी को दी | जिसके बाद दलबल के साथ पहुंचे एसडीओपी युगलैंडन यार्क ने अपने साथ मौजूद जवानों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद सभी पर्यटकों को बाहर निकाला ।
बताया जाता है सात लोग उड़ीसा से बारिश के खुबसूरत हो रहे बस्तर के वाटरफाल को देखने के लिए आये थे । गुरुवार को वो सभी तीरथगढ़ पहुंचे थे, इसी दौरान अचानक से जलप्रपात का पानी बढ़ गया । आपको बता दें कि इससे पहले ऐसा ही हादसा हुआ था, लेकिन उस दौरान भी पुलिसकर्मियों ने जाबांजी दिखाते हुए सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था ।
