रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज बेहद ही सादगी के साथ मनाया जा रहा है । हालांकि इस उपलक्ष्य में कई जगहों पर सामाजिक परोपकार के भी काम हो रहे हैं । इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाईयों का तांता लगा हुआ है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उन्हे शुभकामनाएं दी है । उन्होंने उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य रहने की कामना की है । इससे पहले जन्म दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू सहित पंजाब के राज्यपाल और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के प्रशासक व्ही.पी. सिंह बदनोर ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । राष्ट्रपति कोविंद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई है कि वे लगातार अनेक वर्षों तक समर्पण के साथ देश की सेवा में संलग्न रहेंगे । उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और पंजाब के राज्यपाल बदनोर सहित अनेक राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री के लिए मंगल कामनाएं की हैं ।
इसके आलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उन्हे शुभकामनाएं दी है । रमन सिंह ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री को अपने बधाई संदेश में कहा है कि ‘प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूं । इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकान ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन पर बधाई दी है । मोहन मरकाम ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अथक परीश्रम से पार्टी को प्रदेश में शिखर पर पहुंचाने वाले, कुशल नेतृत्वकर्ता, जनहित के मुद्दों पर हमेशा संवेदनशील, प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री @bhupeshbaghel जी को जन्मदिन की सहृदय बधाई ।’ इनके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने भी सीएम को बधाई दी है। अपने ट्वीटर पर उन्होने कहा है कि ‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । ईश्वर से आपके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।’ हीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी सीएम को जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं दी है । ट्वीट कर उन्होने कहा है कि ‘छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री, जन जन के नेता माननीय @bhupeshbaghel जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें । इनके साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन पर बधाई दी है। छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने बधाई संदेश में गृहमंत्री ने कहा है कि ‘हमर छत्तीसगढ़ के यशस्वी, जनता के दुलरुवा, मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी ल जनमदिन के गाड़ा-गाड़ा बधई।
