राजधानी में Call Girl की ऑनलाइन शॉपिंग, ग्राहकों को Cash on Delivery की भी सुविधा, सोशल मीडिया पर फलफूल रहा धंधा

0
229

नई दिल्ली: राजधानी में Call Girl की ऑनलाइन शॉपिंग हो रही है. ग्राहकों के लिए कॉलगर्ल कैश ऑन डिलीवरी पर भी उपलब्ध कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल पर 45 मिनट बात करने के लिए 500 रुपए और होटल या घर में बुलाने के लिए अलग से चार्ज लिया जाता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ में अवैध व्यापार का संचालन बड़े स्तर पर किया जा रहा है और इसमें शामिल लोग ग्राहकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने का दावा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन सर्विस में देशी, विदेशी, कॉलेज और घरेलू महिला सभी प्रकार की लड़की उपलब्ध हैं.

यह कारोबार कहीं स्पा सेंटर्स के नाम पर चल तो कहीं ब्यूटी पॉर्लर के नाम पर चल रहा है. मेट्रो सिटी में मसाज सेंटर के तौर पर भी इस धंधे के लोगों ने अपनी अपनी दुकानें खोल रखी हैं. सोशल मीडिया पर मनपसंद लड़की या महिला यानी कॉलगर्ल का विज्ञापन दिखाया जा रहा है.

इस सर्विस की पहली और आखिरी शर्त ये है कि आप इसके बारे में किसी से कुछ नहीं बताएंगे और अगर आपको दोबारा सेवा लेनी है तो फिर आप कारोबारियों की तरह से दिए गए पासकोड का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पास कोड बिलकुल क्यूआर कोड जैसा काम करता है.