Festival Offer: आधे किराए पर हवाई यात्रा करा रही Fly Ola, 15 अगस्त, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर 50 फीसदी डिस्काउंट, जाने डिटेल्स……

0
47

छतरपुर : Festival Offer: मध्य प्रदेश के खजुराहो सहित अन्य शहरों के लिए अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं या पर्यटन स्थलों का दीदार करना चाहते हैं तो इसके लिए अगस्त का महीना बेहतर रहेगा। क्योंकि अगस्त माह की हवाई यात्रा पर हवाई सेवा संचालित करने वाली फ्लाई ओला कंपनी अपने यात्रियों के लिए 50 फीसदी डिस्काउंट का लाभ किराए में दे रही है। डिस्काउंट का पूरा अपडेट फ्लाई ओला ने अपनी साइट पर भी जारी किया है। यह डिस्काउंट 15 अगस्त, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के लिए विशेष रखा गया है।

मध्य प्रदेश में खजुराहो, भोपाल, इंदौर, रीवा, ग्वालियर और सिंगरौली आदि शहरों को पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाने के बाद योजना का लाभ एक माह तक पर्यटक सस्ती यात्रा के रूप में उठा सकेंगे। खजुराहो में अगस्त महीने के बाद से पर्यटकों का आना जाना बड़ी संख्या में शुरू हो जाता है।

इसका लाभ हवाई यात्रा कराने वाली फ्लाई ओला कंपनी को तो मिलेगा ही साथ ही पर्यटकों को भी मिल सकेगा। बता दें कि खजुराहो से भोपाल का किराया करीब 6375 रुपये है, लेकिन 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ यह किराया कंपनी 3187 रुपये ले रही है।

विश्व पर्यटन नगरी का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को सबसे बड़ी समस्या हवाई सेवाएं कम होने की थी। क्योंकि खजुराहो से दिल्ली और बनारस की सेवाएं मिलती रही हैं। लेकिन पीएम श्री योजना के तहत खजुराहो को ग्वालियर, भोपाल, इंदौर रीवा जबलपुर आदि शहरों को जोड़ा गया है। इन एयरक्राफ्ट में छह लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। साथ ही पर्यटन नगरी से उक्त शहरों के लिए उड़ान भर सकते हैं।

अपने यात्रियों के लिए फ्लाई ओला कंपनी ने प्रदेशभर के बड़े शहर जो हवाई सेवा से जोड़े गए हैं उनका शेड्यूल जारी किया है। जिसके तहत खजुराहो की यात्रा के लिए बुधवार, गुरुवार और शनिवार के दिन को जोड़ा गया है। इस दिन लोग खजुराहो के लिए आना जाना कर सकेंगे। कंपनी ने जो शैड्यूल जारी किया है उसमें 35 फीसदी के फेयर डिस्काउंट के साथ दिया गया है। अब 12 अगस्त से एक माह के लिए 50 फीसदी डिस्काउंट यात्रा बुकिंग पर दे रही है।

बुधवार
भोपाल से खजुराहो- 4150 रुपए
खजुराहो से रीवा- 1750
रीवा से सिगरौली -1500
सिगरौली से रीवा -1500
रीवा से खजुराहो- 1750
खजुराहो से भोपाल- 4150

गुरुवार
भोपाल से ग्वालियर- 4875
ग्वालियर से खजुराहो- 3000
खजुराहो से रीवा– 1750
रीवा से खजुराहो 1750
खजुराहो से ग्वालियर- 3000
ग्वाालियर से भोपाल- 4875 रुपए

शनिवार
भोपाल से खजुराहो- 4150
खजुराहो से रीवा- 1750
रीवा से सिगरौली- 1500
सिगरौली से रीवा- 1500
रीवा से खजुराहो- 1750
खजुराहो से भोपाल- 4150 रुपए