Jehanabad Stampede: सावन के चौथे सोमवार को बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में बड़ा हादसा, आधी रात को भगदड़ मचने से 8 श्रद्धालुओं की मौत

0
73

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में सावन के चौथे सोमवार को बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, करीब 50 लोग जख्मी हैं। सभी घायलों को जहानाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब रविवार आधी रात को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक के लिए इकट्ठा हुए थे। रात 1.30 बजे जैसे ही मंदिर के गेट खोले गए। भीड़ बढ़ने से धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए निकल गए।

भगदड़ के बाद पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला है। स्थानीय प्रशासन ने न्यूज़ टुडे को बताया कि सभी घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं है, राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई। एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि जल्द ही इस घटना के बारे में आधिकारिक बयान जारी करेंगे। रविवार रात को मंदिर में भीड़ ज्यादा होती है। सिविल, मजिस्ट्रेट, मेडिकल टीमें मंदिर में तैनात की गई थी। हादसा कैसे हुआ, जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण भगदड़ मची, जिससे कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज किए जाने के कारण भगदड़ की स्थिति और गंभीर हो गई। उधर, प्रशासन ने मंदिर में भगदड़ की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि हादसे के कारणों का पता लगाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है, और प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।