उपेन्द्र डनसेना ।
श्याम बगीचा में आकर झांकियों का दर्शनकर साक्षात ब्रम्हांड दिखता है-सत्यानंद
रायगढ़। रायगढ़ देश है तो धर्म है .धर्म है तो देश है श्याम मंदिर की झाँकियाँ जीवंत है भक्त इन झाँकियों में खो जाते है। उक्त बांते गोमती साय सांसद ने श्याम मंडल द्वारा संजय काम्पलेक्स स्थित श्याम बगीची में 24वें ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव के शुभारंभ के अवसर पर कहीं। संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि श्याम मंडल द्वारा आयोजित गरिमामयी, हाईटेक स्वचलित झांकियों का विधिवत शुभांरभ 22 अगस्त गुरूवार को रायगढ़ लोकसभा की सांसद श्रीमती गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
विशिष्टजनों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रायगढ़ सासंद श्रीमती गोमती साय व कार्यक्रम अध्यक्षता में पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया के द्वारा श्री श्याम दीप प्रज्जवलित कर हाईटेक स्वचलित झांकियों का शुभारंभ किया गया। अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा की यहां की झाँकियाँ जीवंत है। अपने आठ वर्ष की उम्र में हमारे दादा जी और पिता जी दोनों कथा वाचक रहे हैं, जिनके द्वारा हमेशा मैने रामायण , महाभारत और गीता के बारे में उस उम्र में मैने ज्ञान हासिल किया। सचमुच रायगढ़ का पुराना जन्माष्टमी मेला जिसमें लाखो की तादाद में दर्शनार्थी अपना जीवन धन्य करते हैं वाकई पहली बार सांसद के रूप में इस मेले में आकर मेरा मन गदगद हो गया और झांकियों को देखकर लगता है कि ये झांकियां जीवंत होकर बोल पडेंगी। वाकई कारीगरों ने अपने हुनर से श्याम मंडल की झांकियों में अथाह मेहनत की है और श्याम मंडल के 24वें इस ऐतिहासिक कृष्ण जन्माष्टमी मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मुझे आने वाले सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिसे मै कभी नही भूल पाउंगी। उन्होंने इस तरह मंडल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए यहां के धर्मपरायण लोगों को जन्माष्टमी की अग्रिम शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे देश का विशेष स्थान है। धर्म और देश एक दूसरे के पूरक है। यहां की झाँकियाँ दूर दूर तक प्रसिद्ध हो चुके है।
वही कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री छ.ग. शासन व पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया ने कहा कि यह श्याम बगीची परिसर बहुत ही पवित्र है यहां आने के बाद मन भक्तिमय हो जाता है। ऐसा लगता है कि भगवान कृष्ण स्वंय यहां पर विराजमान हो और कलयुग में श्रीकृष्ण अवतार के रूप में श्याम प्रभु का यह अनोखा दरबार में आकर ऐसा लगता है जैसे साक्षात प्रभु कृष्ण के मोर पंख फैलाए दर्शन देते हुए साक्षात विराजमान हो। श्याम बगीची में आकर पूरा ब्रंम्हाड यही पर दिखता है और उन्हें श्याम मंडल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसके बाद समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता गूरूपाल भल्ला , सुभाष पाण्डेय, श्रीकांत सोमावार, शीला तिवारी, वार्ड नंबर 24 की पार्षद त्रिवेणी डहरे,मंजुलता नायक, सुरेश गोयल ,मरवाडी पंचायत धर्मंशाला के गोपाल अग्रवाल, अग्रसेन सेवा संघ के मुकेश मित्तल, प्रदीप गर्ग, सागर अग्रवाल, सागर महमिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सफल आभार प्रदर्शन श्याम मंडल के प्रचार मंत्री भाई महावीर अग्रवाल ने शानदार तरीके से किया। आकर्षक व मनमोहन झाँकियों का है समावेश श्री श्याम मंडल द्वारा नए कलेवर के साथ चित्ताकर्षक नयनाभिराम 18 झांकियों का निर्माण कराया गया है, जिन्हें देखने मात्र से ही संजीदगी का एहसास होने लगेगा। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ आने के मद्देनजर श्री श्याम बगीची में 15 हजार वर्ग फुट के वाटरप्रूफ पंडाल बनवाया गया है, जहां दर्शनार्थियों हेतु अलग-अलग बेरिकेट्स बनाकर प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार की व्यवस्था की गई है। पंडाल के समीप पुलिस सहायता केन्द्र व प्राथमिक चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की गई है प्रथम पूज्य देव गणेश जी व भगवान भोलेनाथ सहित कैलाश पर्वत पर महोत्सव।, रामावतार में भगवान शंकर बने मदारी , श्री कृष्ण द्वारा कालिया मर्दन। श्री कृष्ण द्वारा अपने श्रीमुख में ब्रह्मांड दर्शन , महाभारत युद्ध के दौरान कौरव द्वारा अभिमन्यु वध , श्री हनुमान जी द्वारा लक्ष्मण मूर्छित होने में संजीवनी बूटी लाना , श्री कृष्ण द्वारा बकासुर वध , मोटू पतलू की जोड़ी बच्चों का अतिप्रिय मनोरंजक झांकी , भगवान कृष्ण द्वारा शिशुपाल का वध करना , अयोध्या में भगवान श्रीराम चन्द्र जी का राज्याभिषेक , भागीरथ मुनि द्वारा श्री गंगा मैया का धरती पर अवतरण , बाल श्रीकृष्ण द्वारा विशाल राक्षसी पूतना का वध , श्रीराम जी भक्ति में लीन वीर शिरोमणी हनुमान जी , भगवान भोलेनाथ की भष्म आरती की विशाल मनमोहक झांकी , पंडाल के मध्य में भगवान शिव का तांडव नृत्य की चित्ताकर्षक स्वचलित विशाल झांकी, श्री लड्डू



