Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी, चेक करें रेट

0
90

नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: मंगलवार (6 अगस्त को) सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 69,410 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 79,874 रुपए प्रति किलो पर है। अगस्त से लेकर दिसंबर तक 8 बड़े त्योहार हैं। नवंबर-दिसंबर में विवाह के 16 मुहूर्त हैं।

खरीदारी के लिए अहम पुष्य नक्षत्र 4 अगस्त, 31 अगस्त, 27 सितंबर व 25 अक्टूबर है। खास बात ये भी है कि इस साल मई-जून में शादी के मुहूर्त नहीं थे, इस वजह से बड़ी तादाद में शादियां नवंबर-दिसंबर में चली गई हैं। ऐसे में इस बार सोने की बिक्री के रिकॉर्ड टूट सकते हैं।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, दिसंबर तक ज्वेलरी, गोल्ड बार व सिक्के की मांग बढ़ेगी। 50 टन अतिरिक्त मांग पैदा हो सकती है। इससे सोने की कीमतों तेजी देखने को मिल सकती है।

6 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं सोने के दाम
इस साल अब तक सोने के दाम 6,347 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपए पर था। जो अब 69,699 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी। ये अब 81,736 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है यानी चांदी इस साल 10,106 रुपए बढ़ चुकी है।