सूरज सिंह |
बलौदाबाजार | जिले के गिरदावरी में लापरवाही बरतने पर एक राजस्व निरीक्षक और 2 पटवारी निलंबित किए गए हैं । कसडोल और बिलाईगढ़ तहसीलदार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । कलेक्टर ने जांच में दो तहसीलदार सहित एक राजस्व निरीक्षक और 2 पटवारियों के काम में भारी अनियमितता पाई थी ।
कसडोल तहसील के राजस्व निरीक्षक रमाकांत कैवर्त्य और पटवारी बम्हनी राजेश ठाकुर और बिलाईगढ़ तहसील के मड़कडी के पटवारी बसन्त महंत को कलेक्टर ने किया निलंबित । कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों के साथ दोनों तहसील के बम्हनी और मड़कडी गांव में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण के दौरान मौके पर की कार्रवाई ।
