पोको ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. नए लॉन्च किए गए पोको एम6 प्लस पोको एम6 सीरीज का एक नया फोन है, जिसमें पोको एम6 5जी और पोको एम6 प्रो 5जी भी शामिल हैं. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एई (एक्सेलेरेटेड एडिशन) चिपसेट है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम दी गई है. इसके कुछ मुख्य फीचर्स में डबल ग्लास डिजाइन, आईपी53 रेटिंग, 6.79 इंच की 120 हर्ट्ज फुल एचडी+ डिस्प्ले और बहुत कुछ शामिल है. आइए जानते हैं Poco M6 Plus की कीमत और फीचर्स…
Poco M6 Plus India price
पोको एम3 5जी तीन रंगों में मिलेगा: ग्रेफाइट ब्लैक, आइस सिल्वर और मिस्टी लैवेंडर. इसकी कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 13,499 रुपये से शुरू होती है, और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत भारत में 14,499 रुपये है. यह फोन 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Poco M6 Plus specs
पोको एम6 प्लस 5जी में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एई (तेज़ वर्जन) चिप लगा है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसमें आप 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम भी बढ़ा सकते हैं. फोन में एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपरओएस सॉफ्टवेयर है, जिसमें दो एंड्रॉइड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट का सपोर्ट मिलेगा.
Poco M6 Plus Camera
इस फोन में 6.79 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसमें 120 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट है और इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षा मिली है. कैमरे की बात करें तो पोको एम6 प्लस 5जी में दो रियर कैमरे हैं, जिनमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Poco M6 Plus Battery
इस फोन में 5030mAh की बैटरी है, जो 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी है. इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह फोन धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा के लिए आईपी53 रेटिंग के साथ आता है.