केरल: वायनाड भूस्खलन पर संसद में राहुल गांधी बोले- 70 से ज्यादा की गई जान, पीड़ितों को तुरंत दिया जाए मुआवजा

0
78

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन से जुड़ा विषय मंगलवार को लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया तथा ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।

राहुल गांधी ने पिछली लोकसभा में वायनाड का प्रतिनिधित्व किया था। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी वह रायबरेली के साथ वायनाड से निर्वाचित हुए थे, लेकिन उन्होंने केरल में आने वाले संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया। राहुल गांधी ने सदन में कहा, ‘‘आज वायनाड में भीषण भूस्खलन हुआ है। 70 से अधिक लोग मारे गए हैं। किस स्तर का नुकसान हुआ है अभी आकलन करना बाकी है क्योंकि यह आपदा बहुत बड़ी है।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की है। केंद्र सरकार से आग्रह है कि बचाव कार्य एवं चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए। मुआवजा तत्काल जारी किया जाए और मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए।’’ कांग्रेस नेता ने सरकार से आग्रह किया कि भूस्खलन के खतरे वाले क्षेत्रों की मैपिंग की तत्काल जरूरत है और इसे रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है, राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।