सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट ,घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार |

0
8

बिलासपुर  | सनकी प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका पर चाकू से एक बाद एक ताबतोड़ कई वार कर दिए | इस हमले में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई | घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया | घटना की जानकारी तब हुई आरोपी ने अपने दोस्त के पास गया और दोस्त की बताया की उन्होंने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है | दोस्त ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी | सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लाश को अपने कब्जे लिया और पोस्टमार्टम ले भेज दिया है | बहरहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी पर ह्या का जुर्म दर्ज कर आरोप की तलाश में जुट गई है  | 
बताया जा रहा है मामला सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व कॉलोनी की है | युवती का नाम प्रियंका श्रीवास बताया जा रहा है |  युवती शहर के निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी |  आरोपी प्रेमी का नाम कृष्णा तिवारी है और वह कार वाश का काम करता था | आरोपी आदतन अपराधी है | इसी कारण से कृष्णा को उसके घर वाले घर से निकाल दिया था | जिसके बाद वह बॉयज हॉटस्टल में रह रहा था | इस बीच प्रियंका और कृष्णा दोनों में प्यार हो गया | इसके बाद कल रात आरोपी ने अपने प्रेमिका को मिलने को बुलाया  और शादी की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया | और सनकी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से हमला कर हत्या कर दी | फ़िलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है |