Kargil Vijay Diwas: पीएम मोदी पहुंंचे कारगिल, वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शिंकुल ला टनल का किया शिलान्‍यास

0
15

नई दिल्ली : Kargil Vijay Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25वां कारगिल विजय दिवस मनाने जवानों के बीच पहुंचे। द्रास स्थित वॉर मेमोरियल में पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांंजलि दी। पीएम मोदी इस दौरान शिंकुल ला परियोजना का शुभारंभ भी किया।

सूत्रों के अनुसार, शिंकुन ला सुरंग की लंबाई 4.1 किमी होगी। यह निमू-पदुम- दारचा रोड पर बनाई जाएगी, जो 15,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। इससे सुरक्षा बलों को हथियार के आवागमन में आसानी होगी। साथ ही लद्दाख आर्थिक रूप से मजबूत होगा।

फिलहाल लेह लद्दाख के लिए पहला मार्ग जोजिला पास है, यह पाकिस्‍तान सीमा क्षेत्र से सटा है। जबकि, दूसरा मार्ग चीन सीमा से सटा बारालाचा पास है। वहीं, अब तीसरा रास्‍ता शिंकू ला पास में टनल के माध्यम से बनाया जाएगा। इसका निर्माण 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। वर्ष 1999 में पाकिस्तान और आतंकियों की घुसपैठ के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन चलाकर इस क्षेत्र में दोबारा तिरंगा लहरा दिया था। इस विजय की याद में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।