राजस्थान की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपा साहू की सांप के काटने से मौत हो गई है. इन्फ्लुएंसर के परिजनों के अलावा इस घटना के बाद उनके फैंस भी काफी दुखी नजर आ रहे हैं. दीपा के रील्स सोशल मीडिया पर छाए रहते थे और उनकी रील्स भी जमकर वायरल होती थीं. दीपा हंसाने वाली रील्स बनाकर सबको हंसाती रहती थीं. लेकिन उनकी दर्दनाक मौत से उनके फैंस का दिल टूट गया है. दीपा की आखिरी रील्स इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
दरअसल शनिवार की सुबह दीपा गाय का चारा काट रही थीं. उसी वक्त कोबरा सांप ने उनको पैर में डस लिया. इसके बाद वह काफी जोर से चिल्लाईं. दीपा की आवाज सुनकर उनके आस-पास लोग भारकर आए. उस वक्त सभी ने मिलकर सांप को तो मार डाला. परिजन दीपा को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए, हालांकि कोटा पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. कोटा अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने दीपा को मृत घोषित कर दिया. कोटा के अस्पताल में दीपा के शव का पोस्टमार्टम किया गया है।
दीपा साहू के सोशल मीडिया पर फनी रील्स देखने को मिलेंगी. वह सामाजिक मुद्दे जैसे कि महंगाई, लाइफस्टाइल जैसे आम मुद्दों पर ही रील्स बनाती थीं, जो कि बहुत पसंद की जाती थी. दीपा की हर रील मिनटों में वायरल हो जाती थी. निधन से 23 घंटे पहले दीपा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील बनाई थी, जो कि खूब वायरल हो रही है. दीपा की इस रील पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. उन्होंने अपनी सादगी और कॉमेडी से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी.
दीपा अपने चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर आती थीं. उन्होंने करीब चार साल पहले ही रील्स बनाना शुरू किया था. इस अकाउंट पर उनके एक लाख फॉलोवर्स हो गए थे. लेकिन फिर किसी वजह से उनका यह अकाउंट बंद हो गया तो दीपा ने दूसरा अकाउंट बनाया था. इसपर उनका रील्स बनाने का सिलसिला लगातार चल रहा था. लेकिन अचानक उनके दुनिया से कहने के बाद सभी काफी भावुक हैं.