Aparna Vastarey Death: कन्नड़ मनोरंजन इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. पॉपुलर कन्नड़ टीवी प्रेंजेटर और एक्ट्रेस अपर्णा वास्तारे का निधन हो गया. दो साल तक कैंसर से बहादुरी से लड़ने के बाद उन्होंने अपने घर पर आखिरी सांस ली. उनकी उम्र 57 साल थी. उनके निधन की जानकारी अपर्णा के पति नागराज वस्तारे ने सोशल मीडिया पर दी. जिसके बाद फैंस उन्हें उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
अपर्णा वास्तारे लंग कैंसर से जूझ रही थीं और चौथे स्टेज पर थी. अपर्णा की मौत पर फैंस सहित फिल्म, टीवी इंडस्ट्री के लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “एक्ट्रेस और पॉपुलर प्रस्तुतकर्ता अपर्णा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी, जो राज्य में घर-घर में जानी जाती थीं और प्रमुख कन्नड़ चैनलों और सरकारी समारोहों के कार्यक्रमों में बहुत ही सुंदर ढंग से कन्नड़ भाषा में प्रस्तुति देती थीं, बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गईं.” इसके अलावा कंतारा फेम ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा, अपर्णा को भावभीनी श्रद्धांजलि, उनकी आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.
अपर्णा वास्तारे की आवाज बेंगलुरू मेट्रो की घोषणाओं के पीछे थी. अपर्णा ने साल 1984 में फिल्म ‘मसनदा हूवु’ से किया था और उसके बाद उन्होंने कई मूवीज में काम किया. फिल्मों के अलावा उन्होंने एंकरिंग भी किया था, जिसने उनके करियर को नया आयाम दिया. उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में भी भाग लिया था और कॉमेडी शो ‘माजा टॉकीज’ में ‘वरालक्ष्मी’ के किरदार में लोगों को खूब हंसाया था. आखिरी बार अर्पणा फिल्म ग्रे गेम्स में नजर आई थी, जिसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टा ग्राम पर शेयर किया था.