रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक वीडियो जर्नलिस्ट ने बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के खिलाफ रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से लिखित शिकायत दर्ज कराई है । वीडियो जर्नलिस्ट ने भाजपा प्रवक्ता श्रीवास पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके और मीडिया जगत के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है । गौरी शंकर द्वारा सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे जाने के बाद से वीडियो जर्नलिस्ट दहशत में है । वीडियो जर्नलिस्ट ने शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है साथ ही यह भी कहा है कि अगर मुझे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास होंगे ।
गौरतलब है कि बीते दिनों गौरीशंकर श्रीवास ने अपने कार से जोमैटो के डिलीवरी बॉय को ठोकर मार दी थी । इस दुर्घटना में जोमैटो के डिलीवरी बॉय सतीश तिवारी को काफी चोटें आई थी । सतीश तिवारी ने गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ तेलीबांधा थाने में इसकी शिकायत की थी । मामला थाने तक पहुँचते ही वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह यादव ने एक वेब पोर्टल पर खबर प्रकाशित किया था | खबर के प्रकाशन के बाद गौरी शंकर श्रीवास ने पूरी घटना को गलत बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश और उनके संस्थान सहित पत्रकारिता जगत के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किया । इसके बाद गौरीशंकर श्रीवास ने तेलीबांधा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक दिव्या शर्मा को भी धमका दिया । बाद में उप निरीक्षक दिव्या शर्मा ने भी गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ धमकी देने के संबंध में गैर जमानती धाराओं में FIR दर्ज कराई है।