सावधान! कहीं आपका फोन Android 14 वर्जन पर तो नहीं चल रहा? सरकार की चेतावनी- हो सकता है अटैक

0
64

भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने चेतावनी दी है कि जो लोग पुराने Android ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन या टैबलेट इस्तेमाल कर रहे हैं वो सावधान रहें. CERT-In ने चेतावनी की गंभीरता को ” हाई ” बताया है. उनके मुताबिक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई खामियां पाई गई हैं, जिन्हें कोई भी हैकर यूजर का फोन एक्सेस करने और उसकी निजी जानकारी चुराने के लिए इस्तेमाल कर सकता है.

अगर आपका फोन Android 12, Android 12L, Android 13 या Android 14 से पुराने वर्जन पर चल रहा है, तो सावधान हो जाइए! इन वर्जन्स में कुछ खामियां पाई गई हैं जिनका इस्तेमाल हैकर्स आपके फोन में घुसने और आपकी निजी जानकारी चुराने के लिए कर सकते हैं.

सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने चेतावनी दी है कि Android के पुराने वर्जनों में कुछ खामियां हैं. ये खामियां फोन के कई हिस्सों में हो सकती हैं, जैसे सिस्टम, गूगल प्ले अपडेट्स, प्रोसेसर (Kernel), चिप्स (Arm, MediaTek, Imagination Technologies, Qualcomm) आदि. इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर आपके फोन को कंट्रोल कर सकते हैं और आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं. अगर आपका फोन Android 12, Android 12L, Android 13 या Android 14 से पुराने वर्जन पर चल रहा है तो जल्द से जल्द अपडेट कर लें.

कैसे करें नए वर्जन पर अपडेट?

  • सेटिंग्स खोलें.
  • सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें.
  • अद्यतनों की जांच करें बटन पर टैप करें.
  • अगर आपके स्मार्टफोन या टैबलेट के लिए कोई अपडेट उपलब्ध है, तो इंस्टॉल करें पर टैप करें.
  • अपडेट इंस्टॉल हो जाने के बाद, फोन को रीस्टार्ट करें.