एक बार फिर मुश्किल में जैकलीन, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने भेजा समन

0
55

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को ED ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर 10 जुलाई को पूछताछ के लिए समन भेजा है. जैकलीन को 11 बजे ED के हेडक्वार्टर में पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले ED ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा था कि सुकेश की ठगी के बारे में जैकलीन फर्नांडिस को पहले से ही सब मालूम था.

इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने सुकेश और जैकलीन के खिलाफ पहले ही चार्जशीट फाइल कर दी थी. जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने फोर्टिस के पूर्व हेल्थ केयर प्रमोटर शिविंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की जो उगाही की थी, उसमें एक्ट्रेस को भी फायदा मिला था. ED जैकलीन से पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है.

जैकलीन ने सुकेश के गिफ्ट की कबूली बात
2021 में दर्ज कराए गए एक बयान के दौरान, जैकलीन फर्नांडिस ने बताया था कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने 3 डिजाइनर बैग, जिम पहनने के लिए 2 गुच्ची ड्रेस, महंगे जूते, सुपर लग्जरी ब्रांड के ब्रेसलेट, चूड़ियां, रोलेक्स और डायमंड की इयररिंग्स समेत कई गिफ्ट दिए थे. चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने भी कबूल किया कि जैकलीन से दोस्ती होने के बाद उसने उन्हें करोड़ों के कई गिफ्ट दिए थे.

कल ही सुकेश ने भेजा था लेटर
कल ही ठग सुकेश चंद्रशेखर में जेल से जैकलीन के नाम लेटर भी भेजा था. सुकेश चन्द्रशेखर ने जैकलीन को 3 पेज का पत्र लिखा था और एक्ट्रेस के जन्मदिन के लिए 30 दिन के काउंटडाउन की घोषणा की थी.