BSC नर्सिंग में एडमिशन दिलाने के लिए शिक्षक करता था ठगी ,बिहार से गिरफ्तार |

0
12

रायपुर | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के नाम का उपयोग कर BSC नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है |  पुलिस ने ठगी के दोनों शातिरों को नवादा के बिहार से गिरफ्तार किया है |   बता दें कि दोनों शातिर संदीप उर्फ सोनू और सीजन कुमार, जिसमें संदीप इसके पहले भी धोखाधड़ी के मामले में नवादा जेल जा चुका है | इनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी रजनीकांत कुर्मी एवं नितिश कुमार को गिरफ्तार किया गया । आरोपी नितिश कुमार पेशे से शिक्षक है । 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है |  सभी आरोपी मूलत: बिहार के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं ।वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, दो प्रिंटर और 4 नग मोबाइल भी जब्त किया है | अब तक इस मामले में 

 पुलिस आरोपियों को कहां से प्राप्त हुआ व्यापम का डाटा के संबंध में पूछताछ कर रही है । बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने आरोपी पैसे की मांग कर रहा था । अपने एकाउंट में राशि जमा करने को कहा गया है । जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने बिहार के नालंदा में कुछ दिनों तक लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें लोकेट किया |  जिसके बाद आरोपी रजनीकांत उर्फ सोनू एवं नितिश कुमार निवासी नालंदा बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई |  अब सभी बैंक मैनेजरों को भी नोटिस जारी किया जाएगा | 

एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि मामले की शिकायत मंडल के सलाहकार प्रदीप चौबे ने राजधानी के राखी थाने में दर्ज कराई थी |  उन्होंने बताया था कि 16 जून 2019 को BSC नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें दोनों आरोपी मंडल के नाम का उपयोग कर प्रवेश दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे |  शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी | उन्होंने बताया कि पूरे मामले में पांच आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है |  बिहार के नबादा जिले से यह पूरा गिरोह संचालित हो रहा था |  शुरुआत में ही तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिए थे | उन्होंने बताया बहुत बड़ा नेटवर्क इनका था |  दिल्ली में सर्वर है और वहां से कुछ लोगों से मिलीभगत कर ये आरोपी डाटा लेते थे | उन्होंने बताया कि एक आरोपी जॉन अभी भी फरार है, उसकी गिरफ्तारी वे लिए टीम वहां रुकी है |