रायपुर | नागरिक आपूर्ति निगम के उपलेखा अधिकारी चिंतामणी चंद्राकर के दुर्ग स्थित घर कांकेर के दफ्तर और बेंगलुरू समेत सभी ठिकानों पर मंगलवार की शाम को पूरी हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तलाशी में करीब 13 लाख रुपए नगद, 5 करोड़ रुपए से अधिक बेनामी दस्तावेज और लैपटाप में लेनदेन का हिसाब मिला है । इसे जांच के लिए जब्त कर लिया गया है ।
वहीं छत्तीसगढ़ी फिल्म सहित कुछ संस्थाओं में साझेदारी और निवेश करने संबंधी जानकारी मिली है । इसके संबंध में टीम पतासाजी करने में जुटी है । तलाशी पूरी होने के बाद चिंतामणी और उनकी पत्नी रीना चंद्राकर से पूछताछ कर बयान लिया गया है, साथ ही जांच में सहयोग करने और बिना सूचना दिए शहर से बाहर नहीं जाने की हिदायत दी गई है । इसी तरह उसके पुत्र हर्ष चंद्राकर के तीसरी मंजिल में बने फ्लैट नंबर 303 सी ब्लॉक एनसीसी मीडोज फेज-1 बल्लापुर बेंगलुरू स्थित फ्लैट और चल-अचल संपत्ति का मूल्यांकन स्थानीय जिला प्रशासन के जरिए कराया गया है । EOW के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चिंतामणी के आय के श्रोत, बैंक खातों, लॉकर, निवेश और संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है । इसका ब्यौरा मिलने के बाद कुल चल-अचल और बेनामी संपत्ति का निर्धारण किया जाएगा ।