रेस्टोरेंट और होटल में खाने के शौक़ीन हो जाएं सावधान, बिरयानी में निकला कीड़ा, देखे वीडियो

0
85

भोपाल। आप भी अगर रेस्टोरेंट और होटल में खाने के शौक़ीन है तो सावधान हो जाइए। ऐसा ही एक मामला भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के फूड कोर्ट से सामने आया है। जहां खाने के दौरान बिरयानी में कीड़ा मिला है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला सोमवार रात 11 बजे का रानी कमलापति स्टेशन स्थित अवध फूड्स की बिरयानी का है। जहां रेस्टोरेंट संचालक लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। दरअसल यहां जितेंद्र कुमार नाम के शख्स बिरयानी खाने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनके खाने से कीड़ा मिला है। इस बिरयानी के लिए उन्होंने 230 रुपए का भुगतान भी किया। ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस गुणवत्ता के साथ रेस्टोरेंट में खाना बनाया जाता होगा।

हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है। जहां होटलों और रेस्टोरेंट में खाने के दौरान काक्रोच, कीड़े, मक्खी के निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे अगर आप भी किसी रेस्टोरेंट या होटल में खाना खाने के लिए जाते है तो सावधानी जरूर बरते।