NEET परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों में आक्रोश, जलाया मंत्री का पुतला, एग्जाम रद्द कराने की मांग

0
96

सीकर: नीट में हुई धांधली का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. इसके विरोध में देश के कोने-कोने में प्रदर्शन हो रहा है. राजस्थान के शिक्षा नगरी सीकर में भी छात्र इस परीक्षा में हुई धांधली को लेकर नाराज नजर आ रहे हैं. आज सीकर में छात्रों ने मिलकर नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने मंत्री का पुतला जलाया और उनके खिलाफ जोरदार आक्रोश जताया.

नेट की तरह नीट एग्जाम भी हो रद्द
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठन एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने कहा कि आए दिन भर्तियों में धांधलियों से छात्र नाराज हैं. सरकार ने नेट एग्जाम में धांधली की आशंका के चलते उसे रद्द कर दिया. लेकिन मेडिकल की नीट एग्जाम को लेकर सरकार के पास पेपर लीक और उसमें हुई धांधलीबाजी के पुख्ता सबूत हैं, उसके बावजूद भी सरकार इसे रद्द नहीं कर रही है. छात्रों की मांग है कि नेट एग्जाम की तरह ही नीट एग्जाम भी रद्द होनी चाहिए.

नीट की तैयारी के लिए हर साल सीकर आते हैं लाखों स्टूडेंट्स
स्टूडेंट खुशी शर्मा ने लोकल18 को बताया कि हर साल नीट और जेईई की तैयारी करने के लिए हर साल बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित देश के अनेक राज्यों से लाखों स्टूडेंट सीकर और कोटा आते हैं. वे घर से एक सपना लेकर आते हैं कि नीट एग्जाम पास करते डॉक्टर बनेंगे. लेकिन इस नीट भर्ती परीक्षा में हुई धांधलीबाजी के कारण 650 नंबर लाने के बाद भी अगर उनका नंबर नहीं आता है, तो बड़ा दु:ख होता है और छात्र डिप्रेशन में चले जाते हैं.