उपेन्द्र डनसेना ।
रायगढ़ । देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब दी इंटरनेशनल एसोशिएशन ऑफ़ लायन क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी सत्र 2019-20 एरिया 06 की एरिया मीट की बैठक शहर के एक होटल मे आज संम्पन हुई । एरिया ऑफिसर लता अग्रवाल की एरिया ऑफिसर बनने पश्चात यह प्रथम एरिया मीट थी । जिसमे एरिया 06 से जुड़े 06 क्लबो के साथ मुख्य अतिथि के रूप में मल्टीपल कैबिनेट सेकेट्री लायन प्रितपाल बी एस बाली,कार्यक्रम अध्यक्ष एरिया आफिसर लता अग्रवाल,विशिष्ठ अतिथि के रूप में जी एल टी कोआर्डिनेटर लायन शैलेश अग्रवाल,डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लायनेस अनिता कपूर,रीजन चेयरमेन लायन राजेश अग्रवाल,लायन क्लब के अध्यक्ष सतनाम सिंह वाडवा,आनरेरी कोआर्डिनेटर लायनेस सरिता अग्रवाल,डिस्ट्रिक्ट सह कोषाध्यक्ष लायनेस डिम्पल टुटेजा,विनोद अग्रवाल अजंता,पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुवात लायनवाद के संस्थापक मैक्लॉड के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने लायनवाद पर अपने विचार रखते हुए सभी लायनेस पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही लता अग्रवाल ने एरिया 06 में शामिल सभी क्लबो की सेवा कार्यो की तारीफ करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जमकर सराहना की गई। वही मुख्य अतिथि और लायनवाद के प्रमुख वक्ता बाली जी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित पदाधिकारियों को लायनवाद की बारीकियों से अवगत कराया। लायनेसो के लिए आयोजित स्कूल टाइम में मुख्य अतिथि द्वारा विशेष तौर पर सभी पदाधिकारियों को सेवा कार्यो आवश्यक्ता और सेवा की जरूरत की जगह का सही आकलन करने पर ध्यानकर्ष किया गया। शैलेष अग्रवाल द्वारा भी वर्कशाप में अपने अनुभव शेयर किया गया।
लायनेस क्लब खरसिया सिटी द्वारा भूख निवारण जागरूकता,डभरा द्वारा स्वास्थ शिविर,सारंगढ़ लायनेस क्लब द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं,चंद्रपुर की संस्था ने शिक्षा और रायगढ़ मिडटाउन ने गुणवक्ता पूर्वक सेवाकार्यो के विषय पर दीपक जलाकर सेवाकार्य करने का संकल्प लिया गया। लायनेस क्लब के पूर्व कार्यो पर एरिया सेकेट्री विनीता अग्रवाल ने प्रकाश डाला वही आज के कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एरिया कोआर्डिनेटर अनिता शिव अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लायनेस क्लब मिडटाउन रायगड की अध्यक्ष कविता बेरीवाल,लायनेस क्लब खरसिया सिटी की अध्यक्ष ललिता अग्रवाल,लायनेस क्लब रायगड़ सिटी की अध्यक्ष किरण उरांव,लायनेस क्लब सारंगढ़ की अध्यक्ष मेहजबीन जमाल,चंद्रपुर क्लब की अध्यक्ष उषा दर्शन,लायनेस क्लब डभरा की अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल ने अपने अपने उद्बोधनों में उनकी संस्था द्वारा आगामी कार्यो की रूपरेखा से पूरे सदन को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी क्लबो के पदाधिकारियों ने लायनेस क्लब की एरिया ऑफिसर लता अग्रवाल का उनके सेवाकार्यो से प्रभावित होकर सम्मान भी किया।