भोपाल: मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा की शुरुआत कर दी गई हैं। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहले एयर टैक्सी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना को लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य हैं। इस योजना का मकसद प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना और इसके माध्यम से प्रसिद्द पर्यटन स्थलों को सीधे हवाई सेवा से जोड़ना हैं। योजना के शुभारम्भ के मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री कृष्णा गौर, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा और भगवान दास सबनानी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सम्बोधन में दावा कि पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा शुरू होने से धार्मिक पर्यटन, उद्योग के क्षेत्र में मप्र देश का नंबर 1 राज्य बनेगा। उन्होंने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में वर्तमान दौर स्वर्णिम काल चल रहा है। मोदी जी तीसरी उड़ान के लिए आगे बढ़ रहे है। उनका हमारे साथ जुड़कर सरकार चलाना गर्व की बात है। हमें हवाई सेवाओं की तरह आगे जाना है। एयर एंबुलेश शुरू कर दी गई है। किसी भी मरीज को इमरजेंसी में डॉक्टर और कलेक्टर की मदद से इलाज के लिए भेजा जा सकता है। एमपी यह सुविधा देने वाला पहला राज्य है। अभी चुनाव में एयर एंबुलेश का बहुत लाभ हुआ।
क्या हैं पीएम पर्यटन हवाई सेवा?
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत मध्यप्रदेश के आठ प्रमुख शहरों मसलन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा किया जा रहा है।
कितना होगा किराया?
बता दें की, बुकिंग करवाने पर पहले एक माह तक 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उदाहरण के लिए, इंदौर से उज्जैन तक का किराया 3000 रुपये के करीब है, जो छूट के बाद मात्र 1500 रुपये होगा। इसी प्रकार, भोपाल का भी किराया छूट के बाद 1500 रुपये ही होगा। यह किराया वंदे भारत ट्रेन के किराये से भी कम है, जिससे यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक हवाई सेवा का लाभ मिलेगा।