Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव-2024 के वोटों की गिनती जारी है। हालांकि साढ़े सात घंटे बाद भी सरकार बनाने को लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं अकेले बीजेपी को बहुमत मिलना मुश्किल दिख रहा है। इसी बीच बड़ी खबर बिहार से आ रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री का ऑफर मिला है। इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री का ऑफर करके अपने पाले में लाने की कोशिश की है।
बता दें कि अब तक रुझानों में बीजेपी अकेले बहुमत से दूर दिख रही है। ऐसे में कांग्रेस एक्टिव हो गई है और एनडीए के गठबंधन सहयोगियों को रिझाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। दोपहर 3.30 बजे तक के आंकड़ों में बीजेपी 295 सीट और इंडिया अलांयस 231 सीटों पर आगे है। जबकि अन्य 17 सीटों पर आगे है।
सूत्रों के मुताबिक शरद पवार ने भी नीतीश कुमार से बात की है। हालांकि, जेडीयू की ओर से ये कहा गया है वह एनडीए का ही हिस्सा रहेगी। यहां पर आपको बता दें कि जब नीतीश कुमार बिहार में महागठबंधन की सरकार चला रहे थे और कांग्रेस के अलावा आरजेडी साथ थी तो नीतीश कुमार ने ही विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बैठकें शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया था। यही नहीं महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिला लिया था और एनडीए का हिस्सा हो गए थे. यही वजह है कि इस समय राजनीतिक हचलच तेज है।
वहीं अकेले बीजेपी को बहुमत मिलना मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी की डिमांड बढ़ गई है। कांग्रेस सरकार बनाने के लिए दोनों पार्टियों से संपर्क कर रही है। खबर है कि सोनिया गांधी के सारथी केसी वेणुगोपाल ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश से बातचीत की है। इधर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और बिहार सीएम नीतीश कुमार से बात की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके निवास पहुंचे हैं।