दिल्ली / रायपुर: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है। विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह से मतगणना शुरू हो गई है। अभी महज 6 से 8वे दौर की मतगणना जारी है, यह अंतिम वोट गिने जाने तक निरंतर जारी रहेगी। इंडिया गठबंधन के लिए अच्छी बात यह है कि बिहार और उत्तरप्रदेश में उसका प्रदर्शन बेहतर नजर आ रहा है। लेकिन बीजेपी के मुकाबले 272 के जादुई आंकड़े से वो अभी कोसो दूर है। हालाँकि 233 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी जिस तरह से बढ़त बनाये हुए है, उससे अंदेशा है कि वो बहुमत की ओर बढ़ चुकी है। हालाँकि ज्यादातर उम्मीदवारों को अभी 10वे राउंड की मतगणना का इंतज़ार है। उनके मुताबिक लगभग आधी मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा।
मतगणना का सूरते हाल बता रहा है कि मोदी लहर में जिस राज्य में कांग्रेस साफ हो गई थी वहां अचानक 0 से HERO बनती दिखाई दे रही है। शुरूआती रुझान में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। NDA 288 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। इसमें बीजेपी 240 सीटों पर आगे है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसने शुरुआती दो घंटों में 211 सीटों पर बढ़त बना ली है। कांग्रेस अकेले 92+ सीटों पर लीड कर रही है। हालाँकि कांटे के मुकाबले के चलते शुरुआती ट्रेंड्स में कई राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मामूली बढ़त, घट – बढ़ रही है। इसमें राजस्थान भी शामिल है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में कांग्रेस 13 सीटों पर तो बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है।
राजस्थान के ट्रेंड्स को देखें तो बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। शुरुआती दौर में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। पिछली बार बीजेपी ने राज्य की 25 में से 24 सीटें अपने नाम की थी. कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल पाया था. पर इस बार कांग्रेस अप्रत्याशित तौर से न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन कर रही है, बल्कि शुरुआती ट्रेंड्स में बीजेपी से आगे भी निकल गई है। शुरुआती ट्रेंड्स पर नजर डालें तो बीजेपी जिन सीटों पर आगे है उसमें राजसमंद, जयपुर, पाली, अलवर सीटें शामिल हैं. इसी तरह कांग्रेस करौली, बाड़मेर, जयपुर ग्रामीण, सवाई माधोपुर, टोंक, भरतपुर जैसी सीटों पर लीड कर रही है.
बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां 11 सीटों पर मतगणना जारी है। इसमें 8 पर बीजेपी तो 3 पर कांग्रेस का जोर दिखाई दे रहा है। जांजगीर चांपा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े बढ़त बनाए हुए हैं। कमलेश जांगड़े को 62558 वोट मिले है। यहाँ 8वे दौर की मतगणना जारी है। भाजपा 17587 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहररिया को अब तक 44971 वोट मिले है। बस्तर से भाजपा के महेश कश्यप आगे चल रहे हैं। दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल, सरगुजा से कांग्रेस की शशि सिंह आगे चल रही हैं।
राजनांदगांव में भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं। महासमुंद लोकसभा से बीजेपी की रूपकुमारी चौधरी आग चल रही है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में पहले राउंड में भाजपा के भोजराज नाग आगे चल रहे हैं। जबकि सरगुजा लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 13064 मतो से आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस की शशि सिंह 10506 वोट पर चल रही हैं। वहीं अब तक दो राउंड को मिलाकर भाजपा 17414 वोट से आगे चल रही है। वहीं तीसरे राउंड की बात करें तो चिंतामणि महाराज 20 हजार वोट से आगे निकल गए हैं।
रायपुर लोकसभा क्षेत्र में तीसरे राउंड की गिनती के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने 40 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. इसके पहले पहला राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 19532 वोटों से आगे चल रहे थे. ताजा जानकारी के मुताबिक बस्तर लोकसभा सीट पर फिर फेरबदल हुआ है। यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा 2361 वोट से आगे चल रहे हैं. कवासी लखमा का भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप से सीधा मुकाबला है.
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले राउंट की गिनती के बाद 8790 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के संतोष पांडेय से आगे चल रहे हैं। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में डाकमत पत्रों की गिनती में भाजपा के विजय बघेल आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र साहू से है. 4 जून तक प्राप्त कुल 4021 डाक मत पत्रों की 14 टेबल पर गिनती की जा रही है।