रायपुर। छत्तीसगढ़ में 600 करोड़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को दो दिनों के लिए रिमांड में EOW को सौंप दिया गया है। उनसे पिछले 10 दिनों से पूछताछ जारी है। आज रायपुर कोर्ट में निलंबित आईएएस रानू साहू, अनिल टुटेजा, समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी को भी पेश किया गया था।
कोर्ट ने आरोपी रिटायर प्रमोटी आईएएस अनिल टुटेजा को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जबकि चारों आरोपियों में सौम्या चौरसिया और रानू साहू की रिमांड 2 दिनों के लिए 5 जून तक बढ़ा दी है। इसी तरह समीर विश्नोई और सूर्यकांत को 7 दिनों के लिए 10 जून तक EOW को सौंप दिया है।
रायपुर में EOW और ED के क़ानूनी सलाहकारों ने तमाम आरोपियों के अपराधों से अदालत को रूबरू करवाया। जबकि बचाव पक्ष की ओर से भी वकीलों का हुजूम कोर्ट में मौजूद रहा। दोनो पक्षों की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपियों की रिमांड EOW को सौंप दी।