मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरमिंदर सिंह होरा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज सुबह गुरूमुख सिंह होरा के देवेन्द्र नगर स्थित निवास पहुंचे | जहां पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा के देवेन्द्र नगर स्थित निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनके छोटे भाई हरमिंदर सिंह होरा के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की । मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय होरा के परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया । साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे |
बतादें कि रायपुर के यूनियन क्लब में उस समय हड़कंप मच गया जब एक एसयूवी में गोली चलने की आवाज आई । पार्किंग में मौजूद लोग दौड़कर उस कार की ओर भागे । शीशे पर झांखने से पता पड़ा कि भीतर हरमिंदर होरा उर्फ पप्पू होरा मौजद है । गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई | बताया जाता है कि पप्पू होरा केंसर की बीमारी से पीड़ित थे । हाल ही में अपना इलाज कराकर वो सिंगापुर से रायपुर लौटे थे । कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा के भाई हरमिंदर होरा पेशे से एक कारोबारी थे | रायपुर के एक पॉश क्लब में उनका अक्सर आना जाना रहता था | सोमवार की देर शाम को वो अपनी गाडी में क्लब पहुंचे थे |