
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने पत्नी के बार-बार मायके जाने पर ससुराल में जमकर तोड़फोड़ की। घटना जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है।जानकारी के अनुसार, पिंटू मंडल की शादी सिरसिया में हुई थी। शादी के बाद से ही वह शराब पीने के बाद अपनी पत्नी उर्मिला के साथ मारपीट करता था। परेशान उर्मिला अपने दो बच्चों के साथ मायके रहने चली गईं। इस बात से नाराज पिंटू एक दिन बुलडोजर लेकर ससुराल पहुंचा। उसने पहले घर गिराने की धमकी दी और कुछ ही देर में घर की बाउंड्री को तोड़ दिया।

यह घटना देखते ही गांव में भीड़ जमा हो गई। भीड़ देखकर पिंटू मौके से फरार हो गया। ससुराल वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और पिंटू के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पिंटू के ससुर ने बताया कि यह घटना पिंटू अकेले नहीं, बल्कि उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर की गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पिंटू की तलाश जारी है।





