अंबिकापुर | छत्तीसगढ़ अंबिकापुर में युवक को सिगरेट पीने से मना करना एक युवती को महंगा पड़ गया | युवक ने अपने बदमाश दोस्तों के साथ मिलकर युवती समेत करीब आधा दर्जन लोगो को चाकू से गोद डाला | सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती एकराय गया है ,दो की हालत गंभीर बताया जा रहा है | घट्ना महुआ टिकरा गांव की है | घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है | घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक फरार हो गए | उधर पुलिस मामले में परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया | बहरहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है |
जानकरी के मुताबिक महुआ टिकरा गांव में अपनी दुकान में बैठी युवती पर राहुल नाम का शख्स अपने साथी के साथ सिगरेट का धुआं फूंक रहा था । जिसका युवती ने विरोध भी किया । लेकिन जब युवक नहीं माने तब युवती ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया । घर के लोगों ने भी युवकों का विरोध किया । माहौल बिगड़ता देख राहुल वहां से भाग निकला | लेकिन थोड़ी ही देर बाद करीब 8-10 साथियों के साथ वापस लौटे और फिर चाकू तलवार से परिवार के लोगों पर हमला कर दिया । हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गया | सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है | जिसमे दो की हालत गंभीर है |
