छत्तीसगढ़ में न्यूज़ एंकर के यौन शोषण का मामला पहुंचा थाने, गुरुचरण सिंह होरा पर गंभीर आरोप:- जांच में जुटी पुलिस

0
135

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक महिला न्यूज़ एंकर के यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी है. पुलिस विवेचना के बीच मामले को रफा दफा किए जाने के भी प्रयास जोरों पर बताए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक़ एक महिला न्यूज़ एंकर ने दुर्ग पुलिस अधिक्षक को अपनी आप बीती सुनाई है. उसकी शिकायत पर मामला विवेचना के लिए महिला थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. बताया जाता है कि पीड़िता केबल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के संस्थान में कार्यरत है। उसके मुताबिक होरा कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें कर चुके हैं।

यौन शौषण के लगातार प्रयासों के चलते वो तनावग्रस्त भी हो गई थी. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक होरा की हरकतों पर रोक ना लगते देख उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने होरा की अश्लील हरकतों से जुड़े व्हाट्सएप चैट और अन्य साक्ष्य को लेकर एक पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपा है. पीड़िता ने अपने शिकायत में बताया है की राजनांदगांव में एक कार्यक्रम के दौरान एक होटल में बुलाकर होरा ने उसके साथ अश्लील हरकतें की थी. इस दौरान मुंह बंद रखने के लिए उसे 1 लाख रुपए भी सौंपे गए थे।

केबल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा पर लगे गंभीर आरोपों की जांच जारी बताई जाती है.पुलिस के मुताबिक निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण कारवाई हाेगी. उधर इस मामले को रफा दफा किए जाने के प्रयास भी जोरों पर बताए जाते हैं. बताया जाता है कि टुटेजा और ढांड नामक कोई भूतपूर्व अधिकारी जांच प्रभावित करने के लिए खूब हाथ पांव मार रहा है. मामला पंजीबद्ध ना हो पाए इसके लिए पीड़िता को अपनी आत्मरक्षा के लिए यहां वहां भटकना भी पड़ रहा है.इससे अंदेशा है की शिकायत के बाद गुरुचरण सिंह होरा उसकी जान का दुश्मन बन गया है.परिजन बता रहे हैं की शिकायत वापस लेने के लिए गुरुचरण सिंह होरा भारी दबाव डाल रहे हैं.उनकी बेटी का भविष्य खराब करने की धमकी भी दे रहे हैं.पीड़िता ने मामले की जल्द जांच करने की गुहार भी लगाई है।

पीड़ित न्यूज़ एंकर दुर्ग स्थित संस्थान में कार्यरत बताई जाती है. अपनी शिकायत में उसने होरा की हरकतों का ब्यौरा भी पेश किया है. बताते हैं कि होरा द्वारा कई बार उसके साथ जोर जबर्दस्ती और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया गया था. पीड़िता की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले के साक्ष्य इकट्ठे करना शुरु कर दिया है. बताते हैं कि पीड़िता के बयान दर्ज होने के उपरांत पुलिस टीम गहन विवेचना में जुटी है. उधर गुरुचरण सिंह होरा का इन आरोपों को लेकर अभी कोई बयान सामने नही आया है. न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ ने होरा से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कॉल रिसीव नही हुआ.

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार में शामिल नेताओं और मंत्रियों के साथ अपनी फोटो खिंचवाने और उसको वायरल करने के मामले में होरा चर्चा में बने रहते थे. बीजेपी के सत्ता से हटते ही होरा ने भू-पे सरकार का दामन थाम लिया था. कांग्रेसी नेताओं के संरक्षण में सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे, शराब घोटाले के आरोपियों से सांठगांठ कर उनके धन शोधन के मामलों को लेकर भी गुरुचरण सिंह होरा विवादों में रहे हैं.

आयकर-ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. केंद्रीय एजेंसियों की कार्यवाही अभी भी जारी बताई जाती हैं. इस बीच यौन शोषण के आरोपों से घिरे गुरुचरण सिंह होरा को लेकर चर्चाओं का दौर एक बार फिर शुरु हो गया है।