बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है | 75 वर्षीय बुजुर्ग ने इसीलिए ख़ुदकुशी कर ली , क्योंकि उसके परिजनों ने उसे शादी करने के लिए मना कर दिया | दरअसल आठ बच्चों का पिता अरशद 75 साल की उम्र में दूसरी शादी करना चाहता था । परिजनों ने रोका तो उसने फंखे से लटक कर अपनी जान दे दी | घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना सीबीगंज क्षेत्र का है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का मुआयना कर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया | बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
बताया जाता है कि काशीराम कॉलोनी के पास सनौआ में रहने वाले 75 वर्षीय अरशद कुछ दिनों से दूसरी शादी करने की जिद पर अड़े हुए थे । उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है । उसके आठ बच्चों में पांच लड़के व तीन लड़कियां हैं । सभी शादीशुदा हैं और उनके भी बच्चे हैं । बताया जाता है वृद्ध के दूसरी शादी करने की बात जब बच्चों को पता चला तो उन्होंने लोक-लाज की दुहाई देकर पिता को समझाना चाहा, लेकिन अरशद नहीं माने । और अरशद का परिवार वालो से इसी बात को विवाद हो गया | इसके बाद गुस्से में आकर बीती देर रात अरशद ने पंखे से लटककर खुदकशी कर ली । सुबह जब घर वाले जागे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई । पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग दूसरी शादी करना चाहता था, लेकिन उनके बेटा-बहू और लड़किया विरोध में थे । इसी बात को लेकर शायद उन्होंने जान दे दी ।