Maruti eVX and Tata Curvv EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में फिलहाल करीब 80% हिस्सेदारी के साथ टाटा मोटर्स का दबदबा है. भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अभी तक इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश नहीं किया है. हालांकि 2024 में ऐसा नहीं रहेगा, क्योंकि मारुति सुजुकी 2024 में एक नई मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा. वहीं टाटा मोटर्स भी अगले साल की शुरुआत में कर्व कॉन्सेप्ट बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे को भी लॉन्च करेगी.
मारुति सुजुकी ईवीएक्स
मारुति सुजुकी ने ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था. मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन मॉडल 2024 की तीसरी तिमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इस कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 400 और आने वाली क्रेटा ईवी से होगा. इसमें LFP ब्लेड सेल के साथ 60kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है. नई ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को बॉर्न-ईवी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया जाएगा. कंपनी इससे 550 किमी की रेंज मिलने का दावा कर रही है.
इस डेडीकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म का उपयोग मारुति सुजुकी और टोयोटा भविष्य में आने वाली अपनी अन्य ईवी के लिए भी करेगी. सुजुकी की गुजरात स्थित प्लांट से नई मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन किया जाएगा. इस कार की लंबाई लगभग 4000 मिमी, चौड़ाई में 1800 मिमी और ऊंचाई में 1600 मिमी और व्हीलबेस लगभग 2700 मिमी का होगा.
टाटा कर्व ईवी
टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 में कर्व EV कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में इसके ICE वर्जन का खुलासा किया था. कर्व एसयूवी कूप के प्रोडक्शन मॉडल को 2024 में लॉन्च किया जाएगा. नई एसयूवी को आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा. इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 400, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना ईवी और आने वाली हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और मारुति ई वीएक्स से होगा. यह जेन 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो मूल रूप से टाटा के अल्फा प्लेटफॉर्म का अपडेटेड वर्जन है. इसमें लगभग 500 किमी की रेंज मिल सकती है.