​Bank Jobs 2023: इस बैंक में होगी स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर भर्ती, इस दिन से पहले कर लें अप्लाई

0
25
3d rendering of large chrome letters spelling the word JOB over a dark reflective surface

IDBI Jobs 2023: आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर 2023-2024 के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पद के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 जून 2023 तय की गई है.

इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 136 पद भरे जाएंगे. जिनमें मैनेजर के 84 पद, असिस्टेंट जनरल मैनेजर के 46 पद और डिप्टी जनरल मैनेजर के 06 पद शामिल हैं.

IDBI Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 200 रुपये तय किया गया है. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

​IDBI Jobs 2023: ये हैं जरूरी तारीखें
आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत: 06/06/2023
पंजीकरण बंद: 20/06/2023
आवेदन संपादित करने की अंतिम तिथि: 20/06/2023
आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि: 05/07/2023
ऑनलाइन शुल्क भुगतान: 06/06/2023 से 20/06/2023

IDBI Jobs 2023: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक साइट idbibank.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध आईडीबीआई रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक मिलेगा.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.