Portable Projector: फिल्में देखने के लिए आमतौर पर घरों में पोर्टेबल प्रोजेक्टर इस्तेमाल किए जाते हैं जिनकी कीमत ₹10000 से लेकर ₹50000 के बीच रहती है. लोग अपने मनोरंजन के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं साथ ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें अपने घर में लगी हुई एलईडी टीवी पर फिल्में और सीरियस देखना पसंद नहीं होता है. ऐसे में एक प्रोजेक्टर घर पर ही आपको सिनेमा हॉल वाला मजा देता है और आप जब चाहे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके प्रोजेक्टर पर अपने मनचाहे वीडियो देख सकते हैं. हालांकि मार्केट में मिलने वाले प्रोजेक्टर्स के अलावा अब एक नए तरह का प्रोजेक्टर आ चुका है जो खासतौर से बच्चों के लिए बनाया गया है और इस पर फिल्में नहीं देखी जा सकती इसके बावजूद भी लोग से खरीद रहे हैं और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
कौन सा है यह प्रोजेक्टर
दरअसल जिस प्रोजेक्टर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम monc dream box projector with bluetooth है. यह प्रोजेक्टर खासतौर से 7 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर जब इस प्रोजेक्टर में आप फिल्में नहीं देख सकते हैं तो इसका इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है तो आपको बता दें कि यह प्रोजेक्टर बेहद ही दमदार है और बच्चों को रिलैक्स करने के लिए और उन्हें चुप कराने या फिर सुलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
किस तरह से करता है काम
दरअसल यह किसी आम प्रोजेक्टर की तरह ही होता है लेकिन इसका काम करने का तरीका थोड़ा अलग होता है इसमें आप फिल्में वगैरह नहीं प्ले कर सकते हैं इसके बावजूद यह प्रोजेक्टर बच्चों के मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है और इसमें आपको एक ऑडियो प्लेयर के साथ ही ब्लूटूथ और लैंटर्न फीचर मिल जाता है. इसमें मौजूद ब्लूटूथ स्पीकर बच्चों के लिए सूदिंग साउंड प्ले करता है. यह साउंड बच्चों को चुप कराने और उन्हें सुलाने में बड़ा मददगार साबित होता है. आपको बता दें कि इस प्रोजेक्टर में ग्राहकों को लांटर्न फीचर भी मिलता है जिसकी बदौलत किसी भी दीवार पर या छत पर आसानी से प्रोजेक्शन किया जा सकता है जिसमें मूविंग इमेज दिखाई जाती है जो बच्चों के मनोरंजन के लिए बेहद ही जरूरी है और बेहद ही छोटे बच्चों से लेकर 7 साल के बच्चों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. बात की जाए कीमत की तो ग्राहक से ₹2659 में फर्स्ट क्राय डॉट कॉम से खरीद सकते हैं.
