दंतेवाड़ा | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की में आज आईजी विवेकानंद सिंहा और नगर पालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा के बीच जमकर बहस हो गई | विवाद और तू-तू, मैं-मैं के इस घटनाक्रम को मंत्री प्रेम साय, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, पूर्व विधायक देवती कर्मा सहित वरिष्ठ नेता देखते रहें, लेकिन कोई आगे नहीं आए, सब एक-एककर वहाँ से चलते बने |
मुख्यमंत्री जिस समय स्टालों का निरीक्षण कर रहे थे उसी समय स्व. महेंद्र कर्मा के बड़े बेटे और नगर पालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा और आईजी विवेकानंद सिन्हा के बीच काफी विवाद हो गया । दरअसल, कांग्रेसी कार्यकर्ता सीएम भूपेश बघेल के साथ-साथ चलना चाह रहे थे लेकिन बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा उन सभी कार्यकर्ताओं को दूर कर रहे थे जिनके लिस्ट में नाम नहीं थे । उन्होंन सभी कार्यकर्ताओं को बेरिकेट्स के पीछे रहने को कहा । इस पर दीपक कर्मा ने इस तरह कार्यकर्ताओं को सीएम के पास जाने से रोकने का विरोध किया । उनका कहना था आखिर क्यों कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री जी से दूर किया जा रहा है । वहीं आईजी सिन्हा का कहना था वह ऐसा सीएम साहब की सुरक्षा की दृष्टि कर रहे हैं । उनके पास सिर्फ वहीं लोग जा सकते हैं जिनका सूची में नाम है । आईजी और दीपक कर्मा के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए दूसरे पुलिस अफसरों और कार्यकर्ताओं ने दीपक कर्मा को समझाते हुए वहां से हटाया ।