घुटने में हो रहा था दर्द, पैर पर बांधी पट्टी, फिर फाइनल में बल्लेबाजी करने उतरे धोनी, VIDEO देख लोग हुए इमोशनल

0
16

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का समापन सफलतापूर्वक हो चुका है. 16वें संस्करण की विजेता टीम एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स रही. चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में जीटी को शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. जीटी के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद धोनी काफी इमोशनल नजर आए. इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहो रहे हैं.

पुरे सीजन दर्द में रहे धोनी:
एमएस धोनी पुरे सीजन दर्द में रहे. मैच के दौरान उन्हें कई बार मैदान में या सीढ़ियों से उतरते दौरान लंगड़ाते हुए देखा गया था. फाइनल मुकाबले में भी वह दर्द में ही रहे. इस दौरान का एक वीडियो अब सामने आया है.

दरअसल, @balltamperrer नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में धोनी फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी से पूर्व ड्रेसिंग रूम में अपने घुटने पर पट्टी बांधते हुए नजर आ रहे हैं. जो बेहद ही इमोशनल है.

फाइनल में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए धोनी:
जीटी के खिलाफ फाइनल मुकाबले में धोनी का बल्ला कुछ खास नहीं चला. हाल यह रहा कि वह टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर पवेलियन चलते बने. धोनी को मोहित शर्मा ने मिलर के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन लौटाया.

आईपीएल 2023 में धोनी का प्रदर्शन:
आईपीएल 2023 में में एमएस धोनी ने अपनी टीम के लिए कुछ 16 मुकाबले खेले. इस बीच उन्हें 12 बार मैदान में उतरने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 26.00 की औसत से कुल 104 रन बनाए. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 32 रन रहा.